साइबर सुरक्षा और सुरक्षा फोर्स दोनों ही डाटा की सुरक्षा के लिए रखे जाते हैं जिससे की किसी भी तरह से डाटा की चोरी न हो और सभी डॉकयुमेंट और फाइल सुरक्षित रहें। बड़े बड़े कम्प्युटर विशेषज्ञ और आईटी के प्रशिक्षित लोग इस तरह के काम करने में समर्थ होते हैं।
इसमे काफी तरह के प्रयास किए जाते हैं जिससे की डाटा को सुरक्षित रखा जा सके।
साइबर सुरक्षा में कई बार खतरा इसलिए है क्योंकि नेटवर्क कनैक्शन और इंटरनेट काफी तेज़ी से दुनिया को बदलता जा रहा है इस वजह से सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण हो गयी है।
इस तरह की गतिविधिओं से निपटने के लिए प्रशासन काफी तरीके अपना रहा है। साइबर सुरक्षा के लिए काफी देशों द्वारा पुख्ता पूंजी का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे की उन देशों का निजी डाटा लीक नहीं हो और सारी जानकारी सुरक्षित रहे।
2017 में गार्ट्नर कंपनी ने अनुमान लगाया था की पूरे विश्व में इन्फॉर्मेशन सुरक्षा का व्यय 83.4 बिल्यन तक बढ़ गया है और यह 2016 से करीबन 7% बढ़ गया है। आने वाले समय में 2018 आखिर तक इसके उत्पाद और सर्विस में व्यय 93 बिल्यन तक हो जाएगा।
बदलती तकनीकी की वजह से हमारी सुरक्षा और थ्रेट इंटेलिजेंस हमारे लिए काफी चुनौती भरा काम हो गया है। हालांकि साइबर धमकियों से बचने के लिए हमें हमारी जानकारी को सुरक्षित रखना काफी जरूरी है।
साइबर सुरक्षा इसलिए जरूरी है क्योंकि सरकार, मिल्टरी, कॉर्पोरेट, फाइनेंशियल और मेडिकल संस्था काफी तरह के डाटा को इक्कठा करता है और उस डाटा को अपने सिस्टम, कम्प्युटर और अन्य उपकरणों में रखता है। इस डाटा का कुछ भाग काफी महत्वपूर्ण भी हो सकता है जिसके चोरी होने से किसी की निजी ज़िंदगी पर काफी गहरा प्रभाव पड़ सकता है और इससे उस संस्था की सारी मिट्टी पलित हो सकती है।
साइबर सुरक्षा की मदद से इस ढेरो डाटा को सुरक्षित रखा जाता है जिससे की यह डाटा किसी और के हाथ नहीं लग सके। जैसे जैसे डाटा बढ़ता जाता है वैसे वैसे हमें अच्छे और प्रभावशाली साइबर सुरक्षा के उत्पादों और सर्विसों की जरूरत पड़ती है।
साइबर सुरक्षा की मदद से हम साइबर हमले, डाटा की चोरी और चोरों की धमकी से बच सकते हैं। जब भी किसी संस्था में किसी अच्छे तरह के नेटवर्क की सुरक्षा होती है और किसी भी तरह की मुश्किल से बचने के तरीके होते हैं यह सब काम साइबर सुरक्षा के उत्पादों और सर्विसों की मदद से ही मुमकिन हो पाता है। उदाहरण के लिए काफी तरह के एंटिवाइरस आदि हमें वाइरस के हमलों से बचाते हैं।
जिस तरह से साइबर खतरों की गति बढ़ती जा रही है उसी तरह लोगों की इन हमलों से बचने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की आवश्यकता बढ़ती जा रही है।
यह बताया जा रहा है की कम से कम 1 मिल्यन नौकरियाँ साइबर सुरक्षा के लिए पूरे विश्व में खाली है। आईटी प्रोफेशनल और कम्प्युटर विशेषज्ञ इस तरह की साइबर सुरक्षा की नौकरियों के लिए समर्थ हैं।
साइबर सुरक्षा से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।